- 12 वर्षों से किराये के मकान में चलते आ रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नारायणपुर में एक निजी किराये के मकान में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र को सरकारी भवन में पदस्थापित करने का तरैया बीडीओ ने आदेश निर्गत किया है। बताया जाता है कि एक मार्च 2010 से नारायणपुर गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह किराये के मकान में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का भाड़ा आजतक नहीं मिली है। निजी भवन में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के मकान किराये नहीं मिलने की शिकायत मकान मालिक पप्पू कुमार सिंह ने तरैया बीडीओ को एक पत्र देकर किया था। निजी मकान मालिक श्री सिंह ने इस संबंध में मढ़ौरा एसडीओ को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से उक्त मकान का किराया निर्धारित करने को लेकर पत्र अग्रसारित किया गया था। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने नारायणपुर उप स्वास्थ्य केंद्र को पंचायत के वार्ड संख्या छह में स्थित सरकारी भवन में स्थानांतरित करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है। प्रखंड कार्यालय के पत्रांक-1263/09.12.2022 को निर्गत पत्र में कहा गया है कि औचक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में वर्तमान केंद्र पर ताला बंद पाया गया। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि अधिकतर समय उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है तथा निजी भवन में चलता है। वर्तमान में वार्ड संख्या छह में खाली व ठीक हालत में सरकारी भवन है। जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के साथ – साथ सरकार को किराया की राशि की बचत होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा