राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इसुआपुर प्रखंड के ग्राम- डोईला, मशरक प्रखंड के ग्राम- यादोपुर, मढ़ौरा प्रखंड के ग्राम- हसनपुर एवं अमनौर प्रखंड के ग्राम-हुसेपुर में संदिग्ध परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। इसमें से कुछ व्यक्तियों के मादक पदार्थो, जहरीली शराब का सेवन करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सभी बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा एहतियाती तौर पर इसुआपुर, मशरक, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों, विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर- घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्तादेष जरिए कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर आसूचना संकलन, अफवाहोें का खंडन के साथ-साथ प्रभावित ग्रामों/घरों के परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के क्रम में अगर कोई बीमार व्यक्ति मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना सुनिष्चित करेेंगे। सर्वेक्षण दल में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देष दिया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड के सर्वेक्षण दलों के साथ समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निर्देषित किया गया है कि प्रत्येक जाँच दल के साथ चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिष्चित करेंगे। अधीक्षक, मद्य निषेध, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा को निदेष दिया गया है कि वे स्वयं संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणषील रहकर डोर-टू-डोर सर्वे, माइकिंग और जनसाधारण में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु आवष्यक उपाय करना सुनिष्चित करेंगे। श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, सारण को संपूर्ण प्रक्रिया का सत्त अनुश्रवण करने का निदेष दिया गया है। सारण जिलान्तर्गत अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण, वितरण और बिक्री की जांच करने, इस कार्य हेतु प्रयुक्त स्थलों को चिन्हित करने, शराब के कारोबारियों की जांच करने और शराब की होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की जांच और छापामारी करने के लिये पूर्व में समय समय पर छापामारी दल का गठन किया गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा, मढ़ौरा और सोनुपर को आदेष दिया गया है कि माँझी, मषरख, मकेर एवं रसुलपुर के समीप स्थित अन्तर्राज्यीय, अर्न्तजिला चेक पोस्ट का भी संयुक्त रुप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिष्चित करेंगे। अधीक्षक मद्य निषेध, सारण को आदेष दिया गया है कि छापेमारी कार्रवाई के साथ-साथ छापेमारी दल के साथ ड्रोन की टीम को भी प्रतिनियुक्त करना सुनिष्चित करेंगे ताकि जाँच के प्रभावी परिणाम मिल सके। स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति एवं व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण