राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। रबी फसल में मुख्य रूप से किसान गेंहूँ व तिलहन सरसों को महत्व देते हैं किसान सुद्दु खाना, सिनाथ सिंह ने कहा कि फसल की बुआई के ठीक 21 दिन बाद से रबी फैसलों की सभी किसान पटवन करना शुरू करते है ताकि समय से फसल को पानी और खेतों में नमी बना रहे जीस वजह से फसल को कोई नुकशां न हों साथ ही पैदवार ज्यादा हो, किसानों ने कहाँ की सरकारी नलकुप कि सुरुआत न होने से व समय पर बारिश की पान नहीं होने से ग़रीब किसान निजि नल कुप से पटवन करने में पैसों की काफी किलत पर जाती है किसानों की माने तो निजीनल कूप 200रू/250 प्रति घँटा पैसा देना होता है
हालांकि काफी ठंढ और हल्की कोहरे में भी किसान खेत में पटवन करते नज़र आ जा रहे हैं


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प