राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। रबी फसल में मुख्य रूप से किसान गेंहूँ व तिलहन सरसों को महत्व देते हैं किसान सुद्दु खाना, सिनाथ सिंह ने कहा कि फसल की बुआई के ठीक 21 दिन बाद से रबी फैसलों की सभी किसान पटवन करना शुरू करते है ताकि समय से फसल को पानी और खेतों में नमी बना रहे जीस वजह से फसल को कोई नुकशां न हों साथ ही पैदवार ज्यादा हो, किसानों ने कहाँ की सरकारी नलकुप कि सुरुआत न होने से व समय पर बारिश की पान नहीं होने से ग़रीब किसान निजि नल कुप से पटवन करने में पैसों की काफी किलत पर जाती है किसानों की माने तो निजीनल कूप 200रू/250 प्रति घँटा पैसा देना होता है
हालांकि काफी ठंढ और हल्की कोहरे में भी किसान खेत में पटवन करते नज़र आ जा रहे हैं


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा