- मतगणना को लेकर डीएम ने जारी किया दिशा- निर्देश
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। जिले में होने वाले नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्कूल एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि सारण जिला में होने वाले नगरपालिका-नगर पंचायत मतदान एवं मतगणना की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में ही निर्धारित कर दी गयी है। निर्धारित तिथि के अनुसार प्रथम चरण में 18 दिसम्बर 2022 को मतदान एवं 20 दिसम्बर 2022 को मतगणना होना है। दूसरे चरण में 28 दिसम्बर 2022 को मतदान एवं 30 दिसम्बर 2022 को मतगणना की तिथि निर्धारित है। सारण जिले में प्रथम चरण में नगर पंचायत सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज, एकमा बाजार एवं परसा बाजार के विभिन्न पदों पर मतदान होगा एवं मतगणना का कार्य 20 दिसंबर 2022 को होना निर्धारित है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव