राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के आकुचक गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक दलित व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति आकुचक गांव निवासी प्रमोद कुमार राम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित किया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपी ने उसे लाठी-डंडे और प्लास्टिक के पाइप से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसकी मां और बहन को भद्दी-भद्दी गालियां दी। इसके पूर्व भी आरोपी ने अपने खेत में काम करने के लिए उसे बहुत मारा पीटा था। आरोपी ने धमकी दिया था कि केस करोगे तो तुम्हें मारपीट कर घायल कर देंगे। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी जान की खतरा बताते हुए बताया है कि आरोपी दबंग और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो कि कभी भी उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकता है। पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा