राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ जयराम यादव ने टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट सारण के संयोजक बालेश्वर यादव के पटना स्थित आवास पर जाकर मुलाकात कर उनका हाल- चाल पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया। आगे बताते चले कि बालेश्वर यादव का विगत शनिवार को विद्यालय से घर वापस लौटते समय नयागांव फोरलेन पर मोटर साइकल से दुर्घटना हो गया था। श्री यादव जनता उच्च विद्यालय सह इन्टर कालेज गोढ़ना , सारण मे पदस्थापित है। उन्हें काफी चोट लगी है तथा उनका मोटर साइकल भी क्षतिग्रस्त हो गया हे। उनका इलाज पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल राजवंशी नगर मे हुआ। श्री यादव अपने नीजि आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होने के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा हैं। जयराम यादव ने सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से मांग किया, कि सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को शीघ्र अति शीघ्र उनके मांग के अनुसार स्थानांतरण करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा