राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। महाराजगंज लोकसभा से सांसद जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मशरक में जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत के मुद्दे को लोकसभा में शून्यकाल काल के दौरान उठाते हुए कहा कि सबसे पहले सांसद, जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने सारण (छपरा) जिला के पुलिस अधीक्षक को तुरंत बर्खास्त कर उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग सरकार ने से करते हुए कहा कि शराब बंदी है तो शराब उपलब्ध कैसे हो रहा है ? इसका मतलब है कि बिहार सरकार और प्रशासन के संरक्षण में शराबबंदी के नाम पर अवैध शराब का कारोबार कराया जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि सारण (छपरा) जिला में इसके पहले भी जहरीली शराब पीने से दर्जनों गरीब-गुरबे परिवार के लोगों की मौत हो चुकी है l आए दिन एसी घटनाओं से यह साबित होता होता है कि सारण (छपरा) जिला एसपी का अवैध शराब के कारोबार का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। इसलिए इनके उपर तत्काल एक्शन लेते हुए इन्हें बर्खास्त किया जाये। जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” ने कहा कि आज इस घटना से यह साबित हो रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री जी का शराबबंदी के नाम पर केवल नाटक चल रहा है। इनका भी अवैध शराब के कारोबारियों को संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण आज आराम से लोगों के घरों तक शराब पहुँचाया जा रहा है। जिससे पीकर गरीब-गुरबों का मौत हो रहा है। साथ ही सांसद “सीग्रीवाल” जी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी से जब एसी घटनाओं के बारे में सवाल किया जाता है तो वे कहते हैं कि पीयेंगें तो मरेंगें नहीं, बताइए कितना हास्यपद है। इसलिए मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी को अपने शराबबंदी के नाटक को तुरंत बंद करना चाहिए। जिससे कि बिहार के गरीब-गुरबे और पीड़ित लोगों का जान बचाया जा सके।अंत में सांसद श्री “सीग्रीवाल” जी ने मशरक शराब कांड में मृतक परिवारों के प्रति गहरा शोक संवेदना व्यस्त करते हुए बिहार सरकार से मांग किया कि घटना में मृतक प्रत्येक परिवार को पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाये । क्योंकि यह घटना स्वभाविक नहीं सरकार की गलत शराब निति के कारण प्रायोजित है । इसकी जानकारी भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद