राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के उत्तरी भाग में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत से जिला प्रशासन की उदासीनता ही उजागर हो रही है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली और जिला सचिव बटेश्वर महतो ने प्रशासन से प्रत्येक मृतक को बीस लाख रुपया और उनके परिवार को जीवन यापन के लिये साधन मुहैय्या कराने की माँग की। कई गाँवों के लोगों के एक ही समय मरने से इस बात का अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है कि कोई बडा़ शराब माफिया है जो छोटे छोटे अवैध कारबारियों को शरब सप्लाई कर रहा है। आश्चर्य इस बात की है कि आये दिन प्रशासन अपनी सक्रियता प्रदर्शित करता है, फिर भी इतना बडा़ हादसा हो रहा है। जाहिर है पुलिस और शराब माफिया की मीली भगत बडे़ पैमाना पर आज भी जिले में कायम है। इसुआपुर लोकल कमिटी देवानन्द प्रसाद के नेतृत्व में गाँवों का गावों का दौरा भी कर रहा है।
प्रेषक- बटेश्वर महतो, माकपा , जिला सचिव


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा