- मृतक के परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है।बीमारी से मौत की हवाला दे रहे है
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर पुर पंचायत स्थित लाला पुर व हुस्सेपुर सुदामा मोड़ गांव के चार ब्यक्तिओ की मौत बीते रात्री संदिग्ध अवस्था मे हो गई।तीन ब्यक्ति आस पास के है जबकि चौथा ब्यक्ति दूसरे गांव का है।लाला पुर बाजार के पास एक बारात आई हुई थी।एक पर एक लोगो के मरने की सूचना से गांव में हाहाकार मच गया।मृतक के परिजन के रोने चित्कारने की आवाज चारो तरफ से गुजने लगा,जिससे गांव में मातम छा गया। लोग आनन फानन में रेफरल अस्पताल मढौरा ले गए,वहाँ से डॉक्टरों द्वारा छपरा रेफर कर दिया जा रहा था।जहाँ चारों की मौत हो गई ।एक अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहा है।पुलिस घटना को सुन दल बल के साथ मौके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।परिजन अहले सुबह में ही आनन फानन में शव की अंत्योष्टि कर दिया।परिजन से लेकर गांव के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे।यहा तक तस्बीर लेने से भी रोक रहे थे। मृतकों में हुस्सेपुर सुदामा मोड़ के अच्छे लाल राम के पुत्र उपेंद्र राम 40 वर्ष है।इनके पिता ने बताया कि मंगलवार के दोपहर से कय दस्त होने लगा इलाज के लिए जा ही रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया।इनके दो पुत्र व दो पुत्रियां है।दूसरा मृतक शिव पूजन राय के पुत्र उमेश राय 35 वर्ष शामिल है।जिनके एक पुत्र दो पुत्रियां है।तीसरा मृतक वकील मिया के पुत्र सलाउदिन मिया 45 वर्ष है।ये उतर प्रदेश में चालक के काम करते थे।घर बनाने के लिए गांव आये थे।इन दोनों के माता पिता कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।वही चौथा लाला पुर बाजार गांव के सुरेश महतो के अविवाहित पुत्र 18 वर्षीय बिक्की महतो बताया जाता है।ये तीन भाई में बड़ा था।इनके दादा यमुना महतो जिन्होंने मुखागिनी दिए हुए है।उन्होंने बताया कि वर्षो से युवक बीमार चल रहा था।फेफड़ा में पानी होने की वजह से मृत्यु होने की बात कही है।जबकि मनी सिरिसिया गांव के एक ब्यक्ति बहारण राय जीवन मौत से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने दबे जुबान से बताया कि सभी की मौत ,,,जहरीली शराब पीने से हुई है।मृतक में एक दो खुद शराब धंधेबाज थे।,,, अमनौर नगरा पीएम ग्रामीण पथ के बीच हुस्सेपुर बाजार अंतर्गत लाला पुर बाजार व हुस्सेपुर बाजार स्थित है।दोनों गांव के बीच दो नहर है बीच मे खाली सुन सान जगह है।इस पथ के पश्चिम मढौरा थाना में पड़ता है धंधेबाज इस पथ के निकट मढौरा सीमाँचल के बसवारी, नहर पुलिया के पास खुलेआम शराब की तस्करी करते है।पुलिस सीमाँचल के कारण ज्यादा ध्यान नही देते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा