राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मशरक तथा इसुआपुर में जहरीली शराब से हुए मौत का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में भी उठा। महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया।सांसद ने मशरक में जहरीली शराब पीने से 15 से 20 लोगों की हुई मौत के मामले में सीधे तौर पर एसपी को जिम्मेवार ठहराया।सांसद ने सारण जिला के पुलिस अधीक्षक को तुरंत बर्खास्त कर उनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग लोकसभा में उठाया।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि शराब बंदी है तो शराब उपलब्ध कैसे हो रहा है। इसका सीधा मतलब है कि बिहार सरकार और प्रशासन के संरक्षण में शराबबंदी के नाम पर अवैध शराब का कारोबार कराया जा रहा है l उन्होंने यह भी कहा कि सारण (छपरा) जिला में इसके पहले भी जहरीली शराब पीने से दर्जनों गरीब-गुरबे परिवार के लोगों की मौत हो चुकी है lइन घटनाओं से यह साबित होता है कि सारण (छपरा) एसपी का अवैध शराब के कारोबार का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है l इसलिए इनके ऊपर तत्काल एक्शन लेते हुए इन्हें बर्खास्त किया जाए।सांसद ने कहा कि आज की इस घटना से यह साबित हो रहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री का शराबबंदी के नाम पर केवल नाटक चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा