राष्ट्रनायक न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
छपरा (सारण)। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर, 2022 को महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में ऑडिट समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक नवीन कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे के उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह एवं अन्य सतर्कता अधिकारी तथा सतर्कता कर्मी मौजूद थे। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 19 एवं 20 दिसम्बर, 2022 को उत्तर मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सतर्कता संगठन का ऑडिट किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग की ऑडिट टीम द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की कई महत्वपूर्ण मिसिलों तथा कार्यप्रणाली का ऑडिट निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सतर्कता कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें ऑडिट टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।



More Stories
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम
Declaration about criminal cases