राष्ट्रनायक नयूज।
नयी दिल्ली/छपरा। महाराजगंज लोकसभा, बिहार से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सारण (छपरा) जिला अंतर्गत मशरक एवं इसुआपुर के साथ अन्य प्रखंडों में विगत दिनों में हुई जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने तथा इस कांड की जाँच एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक टीम भेजकर करवाने की मांग करते हुए लोकसभा में शून्य काल के दौरान अपनी बात रखा। सांसद श्री सीग्रीवाल ने कहा कि आज बिहार सरकार के गलत शराब नीति के कारण जहरीली शराब पीने से सैकड़ों जाने जा चुकी हैं l सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के वजाय मृतकों की सही संख्या छुपाने की प्रयास कर रही है l छपरा के पुलिस अधीक्षक द्वारा साक्ष्य मिटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से प्रभावित लोगों का इलाज मुफ्त में राज्य की सरकार करे l इसी के साथ उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार के स्वजनों को प्रयाप्त मुआवजा देनी की मांग भी सरकार से किया l अंत में उन्होंने मांग किया कि भारत सरकार अपने स्तर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बाल संरक्षण आयोग, महिला आयोग एवं श्रम कल्याण आयोग के साथ एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक टीम भेजकर उपर्युक्त हृदय विदारक, दर्दनाक जहरीली शराब कांड की जाँच कराया जाये ताकि असली दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोर से कठोर दंड दिया जाये l
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव