राष्ट्रनायक नयूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में शराब कारोबारियों के विरुद्ध वयापक तौर पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लगातार छापेमारी से शराब के धंधेबाजो के साथ पियक्कड़ों में हड़कम्प मचा हुआ हैं। विगत कुछ दिनों से दाउदपुर थाना पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब कारोबारियों और नशेड़ियों के धर-पकड़ करने में जुटी है। जिसमे आये दिन लगातार सफलता मिल रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में वयापक तौर पर छापेमारी की गई है। जिसमे देसी शराब के साथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से छह धंधेबाज एवं पांच नशेड़ियों के साथ कुल ग्यारह लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में शम्भू मांझी,बबिता देवी एवं राधा मांझी अरियाव गांव से जबकि अनूप कुमार कन्हैया दाउदपुर चट्टी,मलु मांझी बभँवलिया,राकेश कुमार घोरघट से गिरफ्तार किया गया है जबकि पियक्कड़ों में लड्डू कुरैसी दाउदपुर चट्टी,बीतेंद्र साह मनोपुर दिघवारा,रंजय राम,दशरथ राम एवं शिवशंकर राम सभी हर्षपुरा तथा विद्यापति सिंह को अरियाव गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि धंधे में संलिप्त अन्य लोगो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं और यह छापेमारी अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। वही लगातर छापेमारी से शराब कारोबारियों के साथ नशेड़ियों में हड़कम्प मचा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा