राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (रुचि कमल सिंह सेंगर)। देश की सभी टॉप सेंट्रल विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई भारत की दूसरी सबसे बड़ी एग्जाम, संयुक्त यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा यूजी कोर्सेज और विश्वविद्यालय में नामांकन पूरा कर लिया है। इस बार बीएचयू , दिल्ली यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद, विश्व भारती जैसे टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए कटऑफ अंक निर्धारित होने के बावजूद सारण के 5 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं सफल रहे, जो प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में किसी एक जिला का सर्वाधिक सफलता दर है। लगभग सात वर्ष पहले छपरा से इक्का- दुक्का छात्र ही टॉप यूनिवर्सिटीज में नामांकन ले पाते थे। परंतु पिछले दो वर्षो से सारण बिहार में अव्वल है। जिसका श्रेय बीएचयू के पूर्ववर्ती मेधावी छात्र रह चुके और छपरा के भगवान बाजार में स्थित “वे टू सक्सेस सियूटी संस्थान” के डायरेक्टर पंकज कुमार राठौड़ (पी.के राठौर) के मार्गदर्शन को जाता हैं। इतनी भारी संख्या में छात्र छात्राओं की सफलता से सारण के विभिन्न भागों में खुशियों का माहौल है। सफल अभ्यर्थियों में आदर्श कुमार सिंह, दिलशाद अली मशरक, निखिल गुप्ता रौजा, रूपेश कुमार, अभिमन्यु, काजल रसुलपुर, गुंजन कुमारी, विवेक मढ़ौरा, आलोक, अभिषेक सिंगही, रौनक लाकठ छपरा, अनुप मसरख, शैलेश कुमार सिधवलिया, रंजन, प्रिंस, रवि राज, सचिन, विशाल कुमार शाह, निशू कुमारी, जूली कुमारी, रौशनी खातुन मंसर, विशाल सिंह, श्रेया सिंह, नंदनी , दीपज्योती, प्रज्ञा पाण्डेय, फहिन खातुन, साजन कुमार, अमित कुमार यादव, आर्यन, सोनू पासवान सैदपुर, चंदन कुमार , दिपांशु, राजन सिंह, गोलू कुमार , निरज कुमार, सुधीर, रंजन यादव, पिंकी, रोहित, अनवर अहमद, आदर्श केसरी मठिया, आशुतोष, धनंजय, रूबिना, निखिल सिंह, शैफ अली, अब्दुल तौफील, अफताब, शैदुल्ला अंसारी, अभिषेक, विक्की, शबाना प्रविण साहेबगंज, शिवांगी, अजित, सुभम ठाकुर, रिषभ रंजन, अनमोल, मनिषा, अलका जलालपुर, राहुल कुमार मांझी, विशाखा सिंह मंदिपूर जैसे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का सहयोग और अपने शैक्षणिक गुरु पीके राठौड़ सर और इनकी पूरी टीम के मार्गदर्शन को दिया है। ज्ञात हो कि छपरा में संचालित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सारण की प्रथम डिजिटल कॉम्पिटेटिव संस्थान वे टू सक्सेस के निदेशक पीके राठौड़ 12वीं बाद सारण के गरीब, अनाथ और दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा आर्थिक सहयोग देने का सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव