राष्ट्रनायक नयूज।
दिघवारा/छपरा (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। जिले भर में प्रथम चरण के चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई। इस दौरान सोनपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर अजय साह, उप मुख्य पार्षद पर अंजली कुमारी चुनाव जीत गए। मंगलवार को दिघवारा नगर पंचायत व सोनपुर नगर में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत पर लोगों ने जीत का जश्न मनाया। मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सुनील कुमार ने निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किए किया। बताया गया है कि नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अब जिस कार्यालय में बैठेंगे, उसी कार्यालय में उसके पिता चपरासी के पद पर तैनात हैं। उधर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गयी हैं। दिघवारा नगर पंचायत के चुनाव में आम आदमी की ताकत देखने को मिली। जहां खेती किसानी करने वाले मुनेश्वर कुमार ने सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी को वार्ड पार्षद के वार्ड संख्या- सात का चुनाव 139 वोट से हरा दिया। मंत्री की मां कलावती देवी को 238 मत मिले। जबकि मुनेश्वर कुमार ने 377 मत हासिल कर जीत दर्ज करायी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव