- किसी के लिए मंगल तो किसी के लिए अमंगलकारी रहा मंगलवार का दिन
- नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी पदों के रिजल्ट आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल
राष्ट्रनायक नयूज।
एकमा/सारण (रुचि सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला)। मंगलवार को छपरा शहर स्थित जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी में ईवीएम में बंद मतों की गणना कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान कुछ प्रत्याशियों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी तो अधिकांश के लिए अमंगलकारी यह। मतगणना के बाद नतीजों की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सहायक निर्वाची पदाधिकारी एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद पर श्वेता रानी ने रिकॉर्ड मतों से विजयी श्री हासिल किया है। वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर राजकुमार मांझी ने जीत दर्ज कराया है। वहीं नगर पंचायत एकमा बाजार के कुल 19 वार्डों में जिन प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद के पद पर अपनी जीत दर्ज कराई है, वे इस प्रकार से हैं: वार्ड संख्या 1 से राजू सिंह, वार्ड 2 से किरण देवी, वार्ड 3 से अनीता देवी, वार्ड 4 से सोशिला देवी, वार्ड 5 से उमरावती देवी, वार्ड 6 से निर्विरोध जयप्रकाश शर्मा, वार्ड 7 से निर्विरोध रीना देवी, वार्ड 8 सुनिता देवी, वार्ड 9 से संध्या देवी, वार्ड 10 से सुनीता देवी पत्नी विनोद सिंह, वार्ड 11 से सुनीता देवी पत्नी शैलेन्द्र सिंह, वार्ड 12 से शैलेन्द्र कुमार, वार्ड 13 से नेहा कुमारी पत्नी सतीश कुमार यादव, वार्ड 14 से उमेश प्रसाद, वार्ड 15 से राकेश कुमार, वार्ड 16 से मनीष साईं, वार्ड 17 से अंशु कुमारी, वार्ड 18 से पूर्व मुख्य पार्षद के पति व पूर्व मंत्री गौतम सिंह के अनुज रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगल सिंह व वार्ड 19 से आशा देवी विजयी घोषित हुए हैं। सभी विजेताओं को निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। इस परिणाम आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। विजई प्रत्याशियों के आवास पर जश्न का माहौल है। विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को आभार जताने के लिए अपने क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। छपरा शहर से विजयी होकर एकमा लौटने पर विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों के द्वारा फूल माला के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। रंग व गुलाल भी खूब उड़े। आतिशबाजी भी कहीं-कहीं होती रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव