- नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के सर्वांगींण विकास को ही पहली प्राथमिकता बताया
- मुख्य पार्षद पद पर श्वेता रानी व उप मुख्य पार्षद पद पर राजकुमार मांझी जीते
राष्ट्रनायक नयूज।
एकमा/सारण (प्रो अजीत कुमार सिंह)। नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद पर रिकॉर्ड मतों से विजयश्री हासिल करने के बाद मंगलवार की शाम एकमा के ब्लॉक रोड स्थित अपने आवास पर पहुंची। जहां उनका गर्मजोशी के साथ समर्थकों ने स्वागत और अभिनन्दन किया। इसके पूर्व छपरा के जिला स्कूल में मतगणना संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सहायक निर्वाची पदाधिकारी एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने श्वेता रानी को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। एकमा पहुंचने पर नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने अपनी जीत को नगर पंचायत एकमा बाजार की समस्त जनता की जीत बताया है। उन्होंने नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव