राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया गया कि आरा, बिहटा एवं छपरा के बीच हो रहे सड़क जाम की स्थिति से निबटने हेतु आवष्यक निदेष संबंधित पदाधिकारी को दे दिये गये है। आदेशित किया गया है कि सभी प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनों (खाली एवं भारित) का परिचालन सोनपुर-दीघा सेतु से प्रतिबंधित करते हुए सेतु को जाम से मुक्त रखने की कार्रवाई की जाय एवं भारी वाहनों का परिचालन महात्मा गांधी सेतु से कराया जाय। अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को आदेश दिया गया है वे आवश्यकतानुसार स्थलों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। छपरा-आरा वीर कुँअर सिंह सेतु पर छपरा की ओर से खाली ट्रकों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा को आदेश दिया गया है कि वे वीर कुँअर सिंह सेतु पर छपरा की ओर से खाली ट्रक के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए वे पुल पर चढ़ने वाले मार्ग पर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सारण को आदेश दिया गया है कि वे नियमित रूप से सोनपुर-दीघा सेतु पर चढ़ने के लिए मार्ग बजरंग चैक और त्रिभुवन चैक का भ्रमण कर वहां से पुल पर जाने का प्रयास करने वाले और अनधिकृत रूप से पार्क किये गए वाहनों की जांच कर विधिसम्मत् कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सारण, कार्यपालक अभियन्ता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल-19, गुलजारबाग और कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा को आदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत पूरे मार्ग में उपयुक्त स्थानों पर इस आदेश से संबंधित होर्डिंग और साइनेज लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवागमन में असुविधा नहीं होने पाए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी