राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर प्रगति चौक स्थित एक जेनरल स्टोर एवं किराना दुकान का रात्रि में चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों पर मूल की संपत्ति व नगदी चोरी कर ली गई है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार सरेया रत्नाकर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह मंगलवार की रात्रि में अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन बुधवार की सुबह जब वह अपना दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो दुकान से हॉर्लिक्स का पैकेट, बोल्ट, काजू, किसमिस, बादाम, समेत अन्य कीमती सामान एवं दुकान के गला में रखे 15 से 16 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली गई है। पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोरों पर दुकान का ताला काटकर नगदी रुपये एवं कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी