राष्ट्रनायक न्यूज।
दारौंदा/एकमा (सारण)। सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर रसूलपुर थाने की सीमा पर स्थित दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप बुधवार की देर शाम बाइक लूट के दौरान असफल होने पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद राहगीरों द्वारा उपचार हेतु एकमा के एक निजी अस्पताल में गोली लगने से घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार की देर शाम की है। घायल व्यक्ति दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के बांगरा डीह टोला निवासी हरि सिंह के 34 वर्षीय पुत्र कमलेश सिंह बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सिवान जिला के दारौंदा थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव के समीप से पीछा कर रहे बाइक पर सवार बदमाशों ने बाइक चालक को पैर से बाइक में मारकर गिराने का प्रयास किया। जिसके बाद ढोलकिया पुल के समीप गोली मार कर मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति टाईल्स व्यवसायी बताया गया है। वारदात के बाद बाइक लूट की घटना को अंजाम नहीं देकर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। बताया गया है कि सूचना पाकर दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा