राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

सारण शराबकांड का हुआ उद्भेदन: आपूर्तिकर्ता व निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाइंड) एवं अन्य सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होम्योपैथिक दवा/ रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरो से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमो से फर्जी नाम पता पर मंगाया जाता था तथा इससे शराब निर्माण कर आपूर्ति की जाती थी।
  • राजेश सिंह एवं उसके सहयोगी सोनू गिरी जप्त स्कॉर्पियो एवं अन्य साधनों से उक्त होम्योपैथिक दवा/ रसायन को ले जाकर करते थे शराब का निर्माण ।
  • राजेश सिंह ने हरियाणा में कम्पाउण्डर के रूप में स्प्रीट का प्रयोग कर जख्मों का इलाज करने के दौरान होम्योपैथिक दवा / रसायन से शराब बनाने का गुर सीखा।
  • राजेश सिंह एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा उक्त होम्योपैथी दवा/ रसायन एवं उससे निर्मित शराब का मशरख, इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों मे की जाती थी आपूर्ति।
  • राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हुए वितरणकर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इसुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होम्योपैथिक दवा/ रसायन का सैकड़ो खाली एवं बचे हुए दवा/ रसायन सहित बोतल बरामद।
  • संजय महतो के निशानदेही पर बरामद होम्योपैथिक दवा/ रसायन का विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कराया जा रहा है जाँच।
  • अवैध स्प्रीट सप्लाई एवं अन्य मामलों मे राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय कई बार जेल जा चुका है।
  • मानवीय एवं तकनीकि के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर इस घटना से सम्बंधित कांडो का गठित एस०आई०टी० द्वारा किया गया सफल उदभेदन।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)।
दिनांक- 13/14.12.22 तथा बाद के कुछ दिनों तक इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यू एवं बीमार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अंजनी कुमार अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सौनपुर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ किया गया। उपरोक्त घटित घटना के संदर्भ में मशरख थाना कांड सं0-583 / 22 दिं०-14.12.22 एवं इसुआपुर थाना कांड सं0-280 / 22 दि0-14.12.22 तथा अन्य थानों में कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान एवं छापामारी प्रारंभ किया गया। अनुसंधान एवं छापमारी कर उपरोक्त घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।
मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि संजय महतो, पे०-होती महतो, सा० – डोईला थाना- इसुआपुर मिलावटी शराब के निर्माण, वितरण में सहयोग करते हैं तथा उस मिलावटी शराब के सेवन से बीमार होकर इलाज कराकर घर लौटे है। गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा संजय महतो से सघन पूछताछ की गई। पुछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में यह स्पष्ट खुलासा हुआ कि डाक्टर उर्फ राजेश, शैलेन्द्र राय एवं उसके अन्य सहयोगी द्वारा स्कॉर्पियो एवं अन्य गाड़ियों से होम्योपैथिक दवा, रसायन का बोतल लाकर मिलावटी शराब का निर्माण कर विभिन्न वेण्डरो के बीच वितरण किया जाता है। उक्त होम्योपैथिक दवा, रसायन से तैयार शराब का संजय महतो द्वारा भी सेवन किया गया था। संजय महतो ने बताया कि उक्त शराब के सेवन से कुछ घंटे बाद इन्हें बेचैनी एवं अन्य समस्या होने लगी। इधर-उधर से खबर आने लगी कि इनके सहयोग से तैयार कर वितरित किये गये शराब से कई लोग की मृत्यू तथा कई अन्य लोग बीमार हो रहे हैं। आनन-फानन में संजय महतो के परिजनों द्वारा सदर हॉस्पीटल एवं निजी अस्पताल में इलाज करवाकर घर लाया गया लेकिन अभी भी कभी-कभी शरीर में बेचैनी महसुस होती है। पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त होम्योपैथिक दवा, रसायन का खाली बोतल एवं दवा, रसायन सहित बोतल भारी संख्या में डोईला में जहाँ ये शराब बनाते थे वहाँ से बरामद हो सकता है। संजय महतो के बताये अनुसार निशानदेही पर उन जगहों से होम्योपैथिक दवा, रसायन का खाली बोतल, कार्टुन एवं बचे हुए दवा, रसायन सहित बोतल बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम पूछताछ एवं अनुसंधान के आधार पर इस कांड में मुख्य अपराधकर्मी राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाइंड ) एवं अन्य सहयोगी अपराधकर्मी शैलेन्द्र राय (सप्लायर), सोनु गिरी एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी राजेश सिंह पहले हरियाणा में स्प्रीट का प्रयोग कर जख्मों का इलाज करता था, जिसकी वजह से इसको होम्योपैथिक दवा, रसायन से शराब बनाने की जानकारी हो गई। राजेश सिंह द्वारा सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश एवं अन्य जगहों से होम्योपैथिक दवा, रसायन ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमों से फर्जी नाम से बिल्टी बनवाकर सारण जिला में मंगवाया जाता था तथा जप्त स्कॉर्पियो तथा अन्य वाहनो से उक्त होम्योपैथिक दवा, रसायन को इसुआपुर मशरख मढ़ौरा एवं अन्य क्षेत्रों में वितरित कर उक्त होम्योपैथिक दवा, रसायन से शराब का निर्माण कर विभिन्न सहयोगियों के माध्यम से परिचित वेण्डरों के बीच वितरित किया जाता था, जिसके द्वारा शराब सेवनकर्ताओं को मिलावटी शराब उपलब्ध कराया जाता था। 13 और 14 दिसम्बर की रात्रि राजेश सिंह को पता चला कि इनके द्वारा तैयार किया गया होम्योपथिक दवा, रसायन के मिश्रण से कई लोगों की मृत्यू हो गई एवं कई लोग बीमार हो रहे है। राजेश सिंह के द्वारा जिन्हें होम्योपैथिक दवा, रसायन शराब तैयार करने के लिए दिया गया था उस व्यक्ति का मोबाईल बंद पाया गया। राजेश सिंह द्वारा उक्त शराब तैयार करने वाले वेण्डर के घर जाने पर वो सपरिवार फरार पाया गया। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि राजेश सिंह को डोईला मे ही पता चला कि उक्त वेण्डर जिसे राजेश सिंह ने होम्योपैथिक दवा, रसायन देकर शराब तैयार करवाया था यह बचा हुआ मिलावटी शराब को सिवान के भगवानपुर हाट थानान्तर्गत कई लोगों को बेच दिया है। यह भी पता चला कि वहाँ भी कुछ लोग उक्त मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हो गए हैं तथा जिस बोलेरो से बचा हुआ मिलावटी शराब का खेप ले जाया गया था उसे भगवानपुर हाट थाना द्वारा जप्त कर लिया गया है।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर द्वारा पूर्व से उक्त होम्योपैथिक दवा, रसायन में चीनी जलाकर मिलाकर विभिन्न बोतलो में विभिन्न कम्पनी के अंग्रेजी शराब का रैपर सहित पैक कर इसके द्वारा बेचा जाता है। साथ ही अब वह सीधे पानी एवं अन्य चीज मिलाकर मिलावटी शराब बनाकर स्प्रीट सप्लाई चेन के माध्यम से मिलावटी शराब बेचवाता है। राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर, पे०-अशोक प्रसाद, सा०- नुननगर काही, थाना जलालपुर इस प्रकार के शराब निर्माण का मुख्य मास्टरमाइंड है जिसके द्वारा पूर्व के स्थापित स्प्रीट सप्लाई चेन में इस मिलावटी शराब को Introduce कर दिया गया तथा पूरे क्षेत्र में मिलावटी शराब का वितरण एवं बिक्री किया गया, जिसके सेवन से उक्त घटना घटित हुई। बरामद एवं जप्त होम्योपैथिक दवा, रसायन का विधि-विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराया जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य बचे हुए अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता:-
  1. संजय महतो, पे० होती महतो सा० डोईला, थाना-इसुआपुर
  2. शैलेन्द्र राय, पे० – जयनाथ राय सा० तकिना, थाना-मढ़ौरा
  3. सोनु कुमार गिरी, पे०- मुक्ति राय गिरी, सा०-धुपनगर धोबवल, थाना-खैरा
  4. अर्जुन महतो, पे० – शंकर महतो, सा०- डोईला, थाना- इसुआपुर
  5. राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर, पे०-अशोक प्रसाद, सा० नुननगर काही, थाना जलालपुर
गिरफ्तार अपराधकर्मी शैलेन्द्र राय (सप्लायर) का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
  1. मढौरा थाना कांड सं0-848/ 19 दि0-11.12.19 धारा- 30/30 (ए) बि०म०उ०अधि० 2016
  2. मढ़ौरा थाना कांड सं0-229/ 20 दिं०-28.03.20 धारा-30/30 (ए) बि०म०उ०अधि0 2016
  3. मशरख थाना कांड सं0-583/ 22 दि०-14.12.22
गिरफ्तार अपराधकर्मी राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाइंड) का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
  1. जलालपुर थाना कांड सं0-77/ 18, दि0 04.05.18 धारा 399/ 402 IPC एवं 25 ( 1 – बी) ए/ 26/35 Arms Act
  2. जलालपुर थाना कांड सं0-83/15 दिं0-11.07.15 धारा- 147/341/323/504 IPC
  3. मशरख थाना कांड सं0-583/ 22 दिं०-14.12.22
बरामद एवं जप्त समान का विवरण:-
  1. लॉर्डस कम्पनी का डाइलुशन सक्करम लैक्टिस 30सी-68 खाली बोतल (Alcohal Content-90%v/v)
  2. लॉर्डस कम्पनी का एकोनाईट नैपलस 30सी- 46 खाली बोतल (Alcohal Content-90%v/v)
  3. लॉर्डस कम्पनी का एन्थरम मर 30सी – 21 खाली बोतल (Alcohal Content- 90%v/v)
  4. लॉर्डस कम्पनी का डाइलुशन सक्करम लैक्टिस 30सी के 02 बोतल में लगभग 200 एम0एल0 दवा। (Alcohal Content-90%v/v)
  5. Only Sale for In Uttar Pradesh लिखा हुआ मुहर।
  6. दवा ढोने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (रजि नं0 यू0पी053 एए5335)
  7. घटना में प्रयुक्त 07 मोबाईल फोन।