राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन शहर के ऐतिहासिक मिंज स्टेडियम में बैंड के साथ बच्चों द्वारा परेड करते हुए प्रारंभ हुआ। खुले गाड़ी पर छत्तीसगढ़ से आए हुए बीसीसीआई लेवल वन के अंपायर व मैच रेफरी अतुल कुमार टॉक एवं शहर के जाने- माने हस्ती चंद्रवंश गिरी ने परेड के साथ चलते हुए उसका निरीक्षण किया। तत्पश्चात शाश्वत और रितिका के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलवाया गया उसके बाद राष्ट्रगान के साथ मुख्य अतिथि अतुल कुमार टाक, चंद्रवंशी गिरी, परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी, हेमंत पाठक, रंजन कुमार सिन्हा, फैज अहमद फैज, सीबी जॉन, चंद्र मोहन पांडे, प्रमोद वर्मा, मनी भूषण वर्मा, शशि प्रकाश, राजेश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ नंदी एलोरा ने बताया कि बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है और इसलिए वार्षिक खेलकूद महोत्सव में आए गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला, सरोपा और टीका लगाकर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम जो खेल पर आधारित था रिकी रॉक के दिशा निर्देशन में 80 बच्चों के बेहद उम्दा तालमेल के साथ प्रदर्शित किया । उसके बाद लड़कियों का कबड्डी प्रारंभ हुआ दोनों टीम रेड पैंथर और ब्लू विंग्स का जोरदार और कौतूहलभरा मुकाबला रहा, ब्लूविंग्स 24, 21 से जीत हासिल दर्ज किया। बेस्ट डिफेंडर अनन्या और दिव्या रही। जहां अनु रेड पैंथर की कैप्टन थी वही ब्लूविंग्स टीम की कैप्टन अंशिका थी। अनन्या, आयुषी, अनुष्का ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों में आयुष, अभिषेक, शिवम , कुणाल, सद्दाफ, रुद्र, शुभम, प्रकाश, सूरज आदि बच्चों ने बहुत सुंदर क्रिकेट का खेल दिखाया। रेनबो और स्टार्स टीम का मुकाबला शानदार रहा। अंत में रेनबो टीम 6 विकेट से जीत दर्ज किया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास