पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
छपरा(सारण)। पाटलिपुत्र से छपरा के लिए परिचालित पैसेंजर ट्रेन की नववर्ष के प्रथम दिवस से रद्द हो जाने से आमलोगों में रेलवे के पदाधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। ये सवारी गाड़ी कम समय में ही यात्रियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो गईं था। अब इस सवारी गाड़ी को बंद कर दिया गया है, जिसकी सर्वत्र विरोध हो रहा है। दैनिक यात्रियों ने आज इसकी परिचालन बहाल के लिए छपरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के नाम दैनिक यात्रियों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र भेजा है। इसकी प्रति रेल मंत्री और स्थानीय सांसद को भी भेजी गई। शिष्टमण्डल का नेतृत्व कर रहें समाजसेवी दरियापुर के तरुण कुमार तिवारी ने बताया की वर्षों से छपरा से पटना के लिए कार्यालय अवधी के समय में ट्रेन की मांग होती रही है। उचित समय पर ट्रेन तो मिला नहीं और जो ट्रेन मिल गई थी उस ट्रेन को अब बंद कर दिया जाना रेलवे का तुगलकी फरमान है जो जनविरोधी है। स्थानीय समाजसेवी हरेश कुमार यादव ने कहा की पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी का परिचालन अगर जल्द नहीं होगा तो जनआंदोलन किया जायेगा। स्थानीय नेता डॉ शंकर चौधरी ने रैलवे के इस निर्णय को हास्यास्पद करार दिया और उम्मीद जताई की जानभावनाओं का ख्याल कर पाटलिपुत्र – छपरा सवारी गाड़ी का परिचालन पुनः शुरू होंगी। शिष्टमण्डल में शामिल धर्मेंद्र कुमार धर्म ने कहा कि रेलवे को सारण प्रमंडल के साथ सौतेलापन व्यवहार ख़त्म करनी चाहिए। शिष्टमण्डल में कई दैनिक यात्री गण शामिल रहें।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम