राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या- सात के निवासी जितेन्द्र साह के घर में शुक्रवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से गेंहू, चावल, कपड़े, टीवी, बक्सा समेत उपचार कराने के लिए रखे गये लगभग एक लाख रुपये नकदी भी जलकर नष्ट हो गए। बताया गया है कि आग उस समय लगी जब घर के लोग घर बंद कर के कमेटी के रूपये जमा करने के लिए गए थे और बच्चे भी स्कूल चले गए थे। तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से बंद घर में आग लग गयी। गांव के लोग कुछ जबतक समझ पाते, तबतक उक्त सम्पति व सामान जलकर नष्ट हो गए। इसके बाद में गांव के लोगों के प्रयास कर अन्य घरों में आग लगने से बचा लिया गया। इस संबंध में पीड़ित जितेन्द्र साह ने एकमा थाना व राजस्व कर्मचारी को लिखित आवेदन देकर आवश्यक जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम