राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या- सात के निवासी जितेन्द्र साह के घर में शुक्रवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से गेंहू, चावल, कपड़े, टीवी, बक्सा समेत उपचार कराने के लिए रखे गये लगभग एक लाख रुपये नकदी भी जलकर नष्ट हो गए। बताया गया है कि आग उस समय लगी जब घर के लोग घर बंद कर के कमेटी के रूपये जमा करने के लिए गए थे और बच्चे भी स्कूल चले गए थे। तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से बंद घर में आग लग गयी। गांव के लोग कुछ जबतक समझ पाते, तबतक उक्त सम्पति व सामान जलकर नष्ट हो गए। इसके बाद में गांव के लोगों के प्रयास कर अन्य घरों में आग लगने से बचा लिया गया। इस संबंध में पीड़ित जितेन्द्र साह ने एकमा थाना व राजस्व कर्मचारी को लिखित आवेदन देकर आवश्यक जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि