राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के रघुनी टोला गांव के समीप बीते बुधबार के शाम एक सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने त्वरित करवाई करते हुए महज छतीस घन्टे में सभी लुटरे सहित लूटी हुई नकद राशि की बरामदगी करने में सफलता पायी है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस उद्भेदन में पुअनि प्रीति राज व धर्मेन्द्र कुमार ने लुटरे को पकड़ने के लिए सीएसपी सञ्चालक के घर के पड़ोसी मन्नू कुमार को पहले पकड़ा उससे सख्ती से पुअनि प्रीति राज ने पूछताछ की तो इस घटना में अपनी भूमिका लाइनर की होने की बात कही उसके बाद उस घटना में संलिप्त अपराधियों का नाम बताया तो उसी आधार पर अचलपुर गांव से अमन कुमार और तथा ककरहट गांव से शैलेश सहनी के पास लूटी गई एक लाख दस हजार रुपये तथा एक अपाची बाइक बरामद की गई तथा अन्य दो अपराधी की नाम बताया जो अभी घर छोड़ फरार है


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम