राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार मे बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एव विनीमय हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। जिस बैठक मे बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवम विनियमन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बनियापुर प्रखंड सभागार मे सम्पन्न हुई। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मे गठित टास्क फोर्स बाल श्रम उन्मूलन के लिए पूरे प्रखंड आम प्रबुद्ध नागरिकों महानुभावो के साथ संपर्क कर पता लगाने का काम करेगी,इस प्रकार के बाल श्रमको को हर प्रकार के शैक्षिक ,चिकित्स्कीय अथवा उपलब्ध योजनाओं से अच्छादित किया जाएगा।सरकार की इस महती योजना का लाभ उक्त बाल श्रमिक को दिया जाएगा।बीडीओ ने आम जन मानस से आग्रह किया है कि आप के जानकारी मे बाल श्रमिक कही भी हो सूचित करने का काम किया जाए। मौके पर श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बनियापुर संतोष कुमार, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी तरूण कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश प्रसाद, कनिय अभियंता बनियापुर, एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक मे बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित राजय कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। उसे लागू करने का निर्णय लिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा