- 28 तारीख को होगा कुल 29 केन्द्रों पर मतदान
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर पंचायत को चुनाव के लिए प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार सोमवार को देर शाम के बाद थम गया। लगभग सभी प्रत्याशियों ने वोटरों का वोट पाने के लिए लोक-लुभावन वादो और अनुरोध पूर्वक आग्रह किया कि हमें एक बार सेवा करने का मौका दें। हालांकि ठंड में वोटरों का वोट अपने नाम करने में प्रत्याशियों के पसीने छुट रहें हैं। पहली बार हो रहे नगर पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी चाहे वो मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों ने मशरक के उज्जवल भविष्य और विकास के लिए वोट मांगी। अब देखना ये होगा कि जनता- जनार्दन क्या सोच समझकर अपने वोट का इस्तेमाल कर किसे विजयी श्री की माला पहनाती है। सूत्रों की मानें तो कुछ प्रत्याशियों ने जीत के लिए पैसे तो कुछ ने बड़े बड़े नेताओं का हाथ भी थामा है। पहली बार के इस नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के लिए कुल 12 प्रत्याशी जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है। वही नगर पंचायत के पहले चुनाव में कुल 19832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमे 10411 पुरुष तो 9421 महिला मतदाता शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी