राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के यहां छापेमारी होम्योपैथिक दवा से रसायनिक शराब बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई उमेशचंद्र सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अफजलपुर गांव में एक व्यक्ति अपनी झोपड़ी के अंदर होम्योपैथिक दवा से रसायनिक शराब बना रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो एक झोपड़ी के अंदर से एक काले रंग के होम्योपैथिक बोतल से आधा लीटर रसायनिक शराब एवं दो खाली बोतल बरामद किया गया है। जब पुलिस ने घर के अंदर तलाशी ली तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति अफजलपुर गांव का रहने वाला गणेश सिंह है। बता दें कि हाल ही के दिनों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सारण एसपी संतोष कुमार ने एएसपी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था। एसआईटी टीम ने जब शराब कांड की जांच की तो अनुशंधान के क्रम में होम्योपैथिक रसायनिक शराब से मौत का मामला सामने आया। जिसके बाद टीम ने मसरख और इसुआपुर में छापेमारी कर होम्योपैथिक दवा से रसायनिक शराब बनाने वाले संलिप्त व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया।इसी क्रम में तरैया पुलिस ने भी अफजलपुर गांव में छापेमारी कर रसायनिक शराब के साथ गणेश सिंह को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा