- घटना एसएच 90 पर खबसी त्रिदेव मंदिर के समीप का है।
- ट्रक चालक मौके से फरार,पुलिस ने ट्रक को किया जब्त।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)।तेज गति ट्रक के चपेट में आने एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एसएच 90 पर खबसी त्रिदेव मंदिर के समीप की बताई जाती है। हालांकि मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।स्थानीय मुखिया अशोक साह द्वारा मामले की सूचना बनियापुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब एक व्यक्ति बीच सड़क पर जा रहा था। तभी छपरा की तरफ से बालू लोड किये हुए एक चौदह चक्का ट्रक आ रही थी। जिसने उक्त व्यक्ति को धक्का मार दिया।जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का सर बुरी तरह से कुचल गया और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान आसपास के लोग जुटे तबतक मौके का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक छोड़कर वहाँ से फरार हो गया।हालांकि इस दौरान मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की गई। मगर मौके पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति सही ढंग से पहचान नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों ने बताया तीन चार दिनों से उक्त युवक गौड़ा बाजार के आसपास देखा जा रहा था। जो प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था। मृतक की उम्र चालीस वर्ष के करीब बताई जाती है। हालांकि घटना के बाद कुछ लोग गुमशुदगी का पर्चा लेकर मौके पर पहुँचे थे। तबतक मृत युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा चुका था।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव