- पछुवा हवा ने गिराया पारा, बढ़ी कनकनी
- लोग घर से बाहर निकलने से कर रहे है, गुरेज
- खेती किसानी पर भी लगा ब्रेक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिगत एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।मानव से लेकर जीव-जंतु तक ठंड की वजह से परेशान है। बुधवार को तो स्थिति और भी दयनीय हो गई।पूरे दिन सूरज का दीदार नहीं होने से लोग दिनभर अलसाये रहे। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से बृद्ध से लेकर बच्चे तक बेचैन रहे। वही तेज पछुवा हवा की वजह से लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है। कुहासे की वजह से सड़कों पर दिन में भी वाहनों को फॉग लाइट जलाकर चलना पर रहा है। इस दौरान दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है।इधर मौसम के मिजाज को देख खेती-किसानी पर भी विराम लग गया है।ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसान भाई खेत- बधार में जाने से गुरेज कर रहे है। अनुभवी किसानों ने बताया कि तापमान में गिरावट गेंहू की फसल के लिये तो उपयुक्त है। मगर कुहासे एवं पाला की वजह से सरसों और आलू के पौधों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।बहरहाल मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में पारा और नीचे गिरेगा। जिससे ठंड में और इजाफा होगा। ऐसे में लोगो की परेशानी अगले कुछ दिनों तक कम होती नहीं दिख रही है।हालांकि स्कूलों में पठन-पाठन स्थगित होने से स्कूली छात्रों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। जिससे अभिभावकों की भी चिंता कुछ कम हुई है।
फ़ोटो(कुहासे की वजह से एनएच 331 पर दोपहर में लाइट जलाकर चलते वाहन)।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ