माले ने सात सुत्री मांगो के ले मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
सुभाष कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थानाक्षेत्र के भोरहाॅ में भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।पार्टी राज्य इकाई के आदेशालोक में सभी प्रखण्डों में बाढ़ राहत कार्यों में घोर लापरवाही तथा सारण जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं करने के खिलाफ़ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।जिला सचिव ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में करीब चालीस कम्युनिटी किचेन का संचालन हो रहा है लेकिन असल में ये सभी कागजों में ही संचालित हो रहे हैं।घर से विस्थापित परिवारों को अबतक प्लास्टिक या तिरपाल का वितरण नहीं किया गया है। भाकपा माले बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु सात सुत्री माँग करती है जो निम्नवत है ।1-उतर और पूर्वी बिहार के सभी जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित करो।2-कोरोनो लाकडाउन से तबाह मजदूरों, किसानों के ऊपर आयी दुसरी तबाही को देखते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रूपये सहायता राशि दी जाय।3-सभी किसानों तथा बंटाईदारों को बीस हजार रूपये प्रति एकड़ फसल क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाय।4-सभी खेत मजदूरों, ग्रामीण मजदूरों तथा अप्रवासी मजदूरों को 7500रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भता दिया जाय।5-पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था हो तथा चलंत मेडिकल टीम का गठन हो।6-बाढ़ की लगातार तबाही झेल रहे उतर पूर्वी बिहार के महादलित परिवारों के लिए दो मंजिला पक्का मकान की योजना केंद्र व राज्य सरकार बनाएँ।भाकपा माले ने बार बार बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु आवाज उठाया लेकिन इसपर अमल नहीं होने पर सड़क पर आन्दोलन करने की धमकी दी है।मौके पर सुबदार राय,शिवजी महतो,चन्द्रावती देवी,हवलदार राय,जिलदार राय,मजिस्टर राय,जगदीश महतों, रंगीला महतो,सिताबी पासवान,योगेन्द्र महतो,महंथ महतो, रघुनाथ महतो,देवकली देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव