राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सारण जिला प्रशासन सख्त दिख रही है।मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोलम्बर और चैनपुर गांव में जिला खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने 14 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया है। जिसमें 10 चक्का का 4,12 चक्का का 4 ,14 चक्का का 6 ट्रक जप्त किया गया। जब्त ट्रकों में ओवरलोड बालू लदा था। वही दो ट्रक के चालक बुलेट कुमार पिता स्व स्वामीनाथ प्रसाद गांव हरियामा थाना बसंतपुर जिला सिवान,विनोद कुमार पिता स्व जमुना सिंह गांव अवतारनगर को गिरफ्तार किया गया और बाकी ट्रकों के चालक पुलिस बल को देख फरार हो गए। मामले में मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।दर्ज प्राथमिकी में जिला खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि छापेमारी में ओवरलोड 14 ट्रक जप्त किए गए साथ ही दो ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। सभी ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदा था जिस पर 45 लाख 73 हजार 5 सौ चालीस रुपए जुर्माना लगाया गया। बताया जाता है ओवरलोड वाहनों के परिवहन को लेकर लगातार शिकायत मिलने पर करवाई की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा