राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत चुनाव के दिन बुधवार को मतदाताओं के बीच रूपये बांटते समय मुख्य पार्षद प्रत्याशी नलीन कुमार के द्वारा पुलिस टीम बुलाकर पकड़वाने के मामले में गुरुवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को न्यायालय छपरा भेज दिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दर्ज प्राथमिकी में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी तरैया सह नगर पंचायत चुनाव में दण्डाधिकारी ओम प्रकाश झा ने बताया कि सुचना के आधार पर बड़ी मुसहर टोली बूथ नम्बर 12 के पास से गिरफ्तार ललन प्रसाद पिता उतिम महतो गांव तख्त टोला निवासी ने बताया कि मैं अपने प्रत्याशी मुख्य पार्षद प्रत्याशी छोटा संजय के पक्ष में मतदान करने के लिए रूपया बांटे हैं और बाटने के लिए रखें हैं गिरफ्तार ललन महतो के पास से नगद 11,110 रूपया, आधार कार्ड, मोबाईल फोन, मुख्य पार्षद प्रत्याशी छोटा संजय का छोटा हैंड बिल जप्त किया गया। वही मामले में गिरफ्तार ललन प्रसाद और मुख्य पार्षद प्रत्याशी छोटा संजय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है वही गिरफ्तार को न्यायालय छपरा भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा