- एक चोर चारदीवारी फांदकर हुआ फरार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव में रात्रि में चोरी करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति के घर में घुसे चोर को घरवालों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि इस दौरान एक चोर घरवालों को चकमा देकर चारदीवारी फांदकर फरार हो गया। इस संबंध में अफजलपुर गांव निवासी राजेश सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का कहना है कि रात्रि में वे लोग खाना खाने के बाद घर में सभी सोए हुए थे। तभी ताला टूटने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह जगी और आंगन में निकल कर देखी तो दो व्यक्ति ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे हुए थे। जब वह चिल्लाई तो एक व्यक्ति दीवार तड़पकर भाग गया, जबकि एक व्यक्ति को महिला ने पकड़ लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर महिला के देवर चंदन कुमार और प्रिंस कुमार आए तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपने हाथ में लिए चाकू से मारकर दोनों व्यक्ति को जख्मी कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति मसरख थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र रितिक कुमार है। जब महिला अपने घर में पेटी बक्सा चेक की तो बक्से में रखे गहने और रुपये गायब थे। महिला का कहना है कि भागा हुआ व्यक्ति तीन लाख रुपये के गहने और दस हजार रुपये नगदी लेकर भागा है। इधर घरवालों ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव