- कोपा में डिप्टी चेयरमैन माधुरी सिंह बनी, रुखसार खातुन छह वोट व माधुरी जीतीं 322 वोटों से
राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। नवगठित कोपा नगर पंचायत के चुनाव में रुखसार खातून ने चेयरमैन पद पर तथा माधुरी सिंह ने डिप्टी चेयरमैन के पद पर बाजी मार ली है। रुखसार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उर्मिला देवी को छह वोटों के अंतर से हरा दिया।वही डिप्टी चेयरमैन के पद पर माधुरी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंवलपति देवी को 322 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया।चेयरमैन पद पर मामूली वोटों से जीत के बाद प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार उर्मिला देवी के प्रतिनिधि बच्चा राय ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। परंतु कागजातों को देखने के बाद वे संतुष्ट हो गए। जिला स्कूल परिसर में निर्धारित समय से थोड़ा विलंब से मतगणना शुरू हुआ।परंतु वार्ड वाइज गणना करने में कर्मियों ने काफी तेजी दिखाई।दो घंटे में आधी से अधिक मतगणना पूरी कर ली गई थी। चेयरमैन पद से जीती रुखसार खातून कांग्रेस के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता बुस्तामी खां की मां है। कोरोना काल से ही बुस्तामी खां सामाजिक कार्यों में लगे थे। नगर पंचायत के गठन के बाद से ही वे कोपा नगर पंचायत की बदहाली की आवाज उठाते रहे है।बिना किसी परवाह के वे कार्यों में लगे रहे। चुनाव के दौरान भी अच्छे-अच्छे रणनीतिकार उन्हें कमजोर आंक रहे थे। रिजल्ट के बाद सबों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।वहीं डिप्टी चेयरमैन पद से जीती माधुरी सिंह के बेट राहुल के संपर्क ने जीत आसान कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा