- चेतन छपरा मोड़ पर चल रहा है, रामचरित मानस नवाह्न पाठ का 52वां वार्षिक अधिवेशन।
- प्रवचन सुनने को लेकर कड़ाके की ठंड में भी जुट रही है, भक्तों की भीड़।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सत्य संगति संसार में दुर्लभ है।जो ईश्वर की कृपा से ही प्राप्त होती है।सतसंग के प्रभाव से बुरे से बुरे व्यक्ति में भी सुधार हो जाता है।सत्य संगति आनंद और कल्याण की जड़ है।बड़े भाग्य से मानव तन की प्राप्ति होती है।जिसका प्रमुख उद्देशय ईश्वर की प्राप्ति है।तुलसीदास और बाल्मीकि का जीवन सत्यसंगति से ही सुधर गया और वे संसार में पूजनीय बन गये।उक्त बाते अम्बिका स्थान आमी से पधारे शिववचन जी महाराज ने प्रखंड क्षेत्र के चेतन छपरा मोड़ पर चल रहे रामचरित मानस नवाह्न पाठ के 52 वाँ वार्षिक अधिवेशन के चौथे दिन प्रवचन श्रवण को पहुँचे श्रद्धालु भक्तो को सम्बोधित करते हुए कही।महाराज जी ने प्रवचन के दौरान सतसंग का बखान करते हुए कहा की भगवान भोले शंकर ने देवी पार्वती जी को बताया था की संत समागम के सामान दुनिया में कोई लाभ नहीं है।तथा संत समागम के प्रभाव में आकर मुर्ख व्यक्ति भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर लेता है।यज्ञ समिति चेतन छपरा द्वारा आयोजित नवाह पाठ के दौरान दोपहर और संध्या वेला में प्रवचन और पूजा-पाठ से आस-पास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।साथ ही धार्मिक अनुष्ठान को लेकर आस-पास के दर्जनों गाँवो के लोग काफी उत्साहित है।जहाँ कड़ाके के ठंड के बावजूद भी प्रतिदिन सैकड़ो को संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्तिथ हो संतो के श्रीमुख से प्रवचन को आत्मसात कर अपने को धन्य-धान्य कर रहे है।वही सतसंग में पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तो को किसी प्रकार की कठिनाई न हो को लेकर यज्ञ समिति द्वारा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ लाईट साउंड की भी माकूल व्यवस्था की गई है।आयोजन समिति के सभी सदस्य यज्ञ को सफल बनाने को लेकर यज्ञ स्थल पर पूरी तन्मयता से जुटे हुए है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण