- सहकर्मी शिक्षकों से सम्मान पाकर भावुक हुए अवकाशप्राप्त शिक्षक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्यालय परिवार इनके कार्यों को सदैव याद रखेगा।इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। आगे भी शिक्षक समाज को इनके मार्गदर्शन की अपेक्षा रहेगी। उक्त बाते बीईओ रामनाथ बैठा ने शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के सेवानिबृत शिक्षक सच्चिदानंद शर्मा के बिदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षको एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कही। समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया। बिदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिबृत शिक्षक को अंगवस्त्र, शॉल, धार्मिक पुस्तकें, डायरी, पेन आदि सामग्री देकर शिक्षको ने सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक परशुराम सिंह ने किया। समारोह के दौरान अवकाशप्राप्त शिक्षक के सेवाकाल की चर्चा करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार, आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना, सबको एक साथ लेकर चलने की प्रबृत्ति उक्त शिक्षक में विद्यमान थी। इनकी कार्यशैली की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कुमार पांडेय एवं राजेश्वर जी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अपहर उच्च विद्यालय अमनौर के अवकाशप्राप्त शिक्षक ब्राह्मानंद पांडेय, अम्बिका राय, बृजेन्द्र बहादुर सिंह, बबन सिंह, हरिशंकर प्रसाद, विष्णुशंकर ओझा, रिटायर्ड बीईओ कमरूदीन अंसारी, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह सहित प्रखंड के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
फ़ोटो(अवकाशप्राप्त शिक्षक को सम्मानित करते शिक्षकगण)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण