राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के परौना गांव के एक युवक की गुजरात में मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक युवक परौना पूरब टोला निवासी श्रीराम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है, जो कि अपने बड़े भाई के साथ गुजरात में रहकर कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करता था। शुक्रवार की रात्रि में अचानक ह्रदयाघात से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई एक ही साथ गुजरात में रहकर कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम कर रहे थे उनके साथ कुछ अन्य मजदूर भी रहते थे रात्रि के समय सभी लोग हंसी-खुशी खाना पीना खाकर सोए, सुबह में सभी लोग उठे, लेकिन कुंदन नहीं उठा तो नजदीक से जाकर देखने पर लोगों ने देखा कि कुंदन के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। नौजवान युवक की मौत की खबर गांव में मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक के परिजन चीत्कार मार-मार कर रोने लगे। वही नवयुवक की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम