बाढ़ के तेज रफ्तार वाले पानी की धार बहने से रिटायर्ड चौकीदार की मौत
संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के बिक्रम कैतूका ग्राम निवासी रिटायर्ड चौकिदार हजारी मांझी की मौत सोमवार की देर शाम हो गई। इस सम्बंध में बताया जाता है कि हजारी मांझी घर से निकलकर जैसे ही बाहर निकले की तेज रफ्तार से पानी की धार ने अपने चपेट में ले लिया जिस कारण उनकी मौत हो गई ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम