राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दो सूबे को जोड़ने वाली मांझी के जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ किमी दूर रिविलगज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा से 134 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग के पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिताबदियारा के समीप सरयू नदी के दियारा में झाड़ी में तस्करों ने बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब छुपाकर रखी है तथा उसे नाव के सहारे नदी पार कर छपरा शहर में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा रविवार को अहले सुबह छापेमारी कर 134 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया गया। उत्पाद विभाग की सक्रियता से तस्करों व शराबियों में हड़कम्प व्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा