- पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्चें कबाड़ चुनने से लेकर बर्तन मांजने तक का कर रहे है,कार्य।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सब पढ़े, सब बढे का स्लोगन प्रखंड के कई इलाको में फिसड्डी साबित हो रहा है।शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागु होने के बाद भी दर्जनों 10-12 वर्ष के बच्चे पठन-पाठन से इतर दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए कबाड़ चुनने से लेकर सब्जी बेचने और मिठाई की दुकान पर बर्तन मांजने से लेकर कपड़े की दुकान पर काम करते नजर आ रहे है।हालांकि ऐसे बच्चों को बतौर मेहनतताना भी काफी कम मिलता है।मगर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते देख न तो अभिभावक को कई फिक्र है नही समाज के प्रबुद्ध लोगो को।हद तो तब हो जाती है,जब हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी गरीब-गुरबे बच्चें दो वक्त की भोजन जुटाने के लिये कबाड़ की खरीददारी में घूम रहे है।
बच्चों की उपस्थिति को लेकर,विद्यालयो में नहीं होती है कड़ाई।
कबाड़ की खरीदारी करने निकले बच्चे से जब नामांकन के बारे में पूछा गया तो सपष्ट जवाब मिला की स्कूल में नाम दर्ज है।लिहाजा यह सवाल महत्वपूर्ण हो जाता है की नामांकन होने के बाद भी बच्चा विद्यालय में पढाई करने के वजाय कबाड़ की खरीददारी करने के लिए घूम रहा है,तो ऐसे बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय तक पहुँचाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जिम्मेवारी किसकी है।प्रतिवर्ष प्रारंभिक विद्यालयो में डाइस फॉर्म के माध्यम से पोषक क्षेत्र के छात्रो की सुचना जिला को उपलब्ध कराई जाती है।जिसमे अधिकतर स्कूल अपने क्षेत्र में अनामांकित बच्चा नही होने की पुष्टी करते है।जबकि हर दिन दर्जनों बच्चे पठन-पठान से इतर अलग-अलग कार्य में पुरे दिन व्यस्त रहते है।प्रारम्भिक स्कूलो में 06-14 आयु वर्ग के बच्चों को पुस्तक की राशि,पोषाक,छात्रबृति एमडीएम आदि लाभकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है।ताकि विद्यालय में बच्चों का ठहराव हो सके।मगर बिभागिये स्तर पर सख्ती पूर्वक कड़ाई नहीं होने से योजनाओ का लाभ तो बच्चों को मिल जाता है लेकिन पठन-पाठन से बिमुख हो जाते है।
फोटो(कबाड़ की खरीददारी में निकला बच्चा)|
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव