- कलेक्सन कर अपने बैंक ब्रांच लौट रहा था,फाइनेंस कर्मी।
- पीड़ित कर्मी ने तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपित कर दर्ज कराई प्राथमिकी।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने दिन-दहाड़े सत्या माइक्रो फाइनेंस कर्मी के फील्ड ऑफिसर से 17 हजार 350 रुपये छीन कर फरार हो गए।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के रामकोला का है।पीड़ित फील्ड ऑफिसर व मुज्जफरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के बरमतपुर निवासी अभिषेक कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि रामकोला से कलेक्शन कर अपने बैंक ब्रांच मढ़ौरा लौटने के लिये निकले थे।तभी 12 बजे के करीब रामकोला पुलिया के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और कलेक्शन किये गए रुपये और दो मोबाइल छीन कर कमता की ओर फरार हो गए।पीड़ित का कहना है कि अपराधी अपना मुँह ढके हुए थे और बिना नंबर प्लेट का बाइक लिये हुए थे।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।मालूम हो कि अपराधियों द्वारा आये दिन माइक्रोफाइनेंस कर्मियों को अपना निशाना बनाया जा रहा है।जिससें कर्मियों में भय व्याप्त है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव