- कुम्हार जाति का प्रखंड में चल रहा है सर्वेक्षण।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर प्रखंड में कुम्हार जाति का सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। जिसके लिये सभी पंचायतों में विकासमित्रों के साथ प्रखण्डकर्मी भी जुटे हुए है।प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा सोमवार को प्रखंड के कई पंचायतों का भ्रमण कर सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया।साथ ही संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण के उपरांत कुम्हार जाति के प्राप्त आंकड़ो को श्रम संसाधन विभाग को भेजा जाएगा।जिससे आने वाले समय में मिट्टी के वर्तन बनाने वाले कुम्हार जाति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
फ़ोटो(सर्वेक्षण का जायजा लेते श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा