- 246 लीटर देशी शराब,02 लीटर अंग्रेजी शराब सहित एक बाइक भी जब्त।
- शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कारवाई से धंधेबाजों में हड़कंप।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बनियापुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक दर्जन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।साथ ही 246 लीटर देशी शराब एवं दो लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को भो जब्त कर लिया है।एसआई आजाद खाँ के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार लोगों में पुछरी के ज्ञानती देवी,प्रभावती देवी,धर्मेंद्र साह, हरपुर दक्षिण टोला के कविता देवी, बेदौली के नीतू कुमारी,भगवानपुर के धर्मनाथ प्रसाद,सुरेश प्रसाद,अमाव के चंदा देवी ऋषि,कुमार शर्मा,उपेंद्र कुमार राय एवं चेतन छपरा के सुकेश कुमार यादव शामिल है।वही दो पियक्कड़ अमांव के विकास कुमार यादव एवं तख्त पिठौरी के पिन्टु साह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई किये जाने से धंधेबाजों में हड़कंप मचा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा