राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रखंड के कोहबरवा गांव में स्वामी विवेकानंद संघ को कोहबरवां के द्वारा वार्षिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता वर्ग 5 से लेकर के 12 तक के छात्रों का कराया जाता है। विगत 16 वर्षों से यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है। जिसमें स्वामी विवेकानंद संघ को बड़वा के सभी सदस्य जागरूक रूप से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से वर्ड मीनिंग, ऐसे राइटिंग, स्पीच, जीके जीएस, ड्राइंग, इंग्लिश ट्रांसलेशन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस संबंध में संघ के उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत 10 किलोमीटर के आसपास के छात्र आकर के भाग लेते हैं तथा परीक्षा उपरांत इनकी कॉपियां जांच करके इनको पारितोषिक दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 फरवरी को प्रतियोगिता का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जाएगा तथा 5 मार्च को सफल रहे प्रतिभागियों के बीच इनाम का बंटवारा किया जाएगा। 16वीं वार्षिक प्रतियोगिता में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष श्री ऋषिकेश पांडेय, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, उपसयुंक्त सचिव सिकन्दर कुमार एवं विशाल कुमार, सदस्य राधा कृष्णा सिंह, नीरज सिंह, मोहम्मद हबीब, जीतू, अभिषेक, रवि, मोनी, प्रियंका इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा