प्रो0 संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी आ गई है । 17 जनवरी से पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। पीएचडी के लिए उत्सुक छात्र 17 जनवरी से अपना आवेदन करेंगे आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। फरवरी माह में परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है तथा मार्च-अप्रैल के बीच पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अपना नामांकन कराएंगे। बताते चलें कि गत वर्ष जनवरी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी तथा परीक्षा उपरांत मार्च-अप्रैल में नामांकन हुआ था।
55 % अंक के साथ पीजी उत्तीर्ण होना है आवश्यक
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए यूजीसी द्वारा गाइडलाइन दिया जाता है । जिसमें परीक्षार्थी को स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा में 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, ईबीसी, दिव्यांग, पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 5% के अंकों में छूट दी जाती है। टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को जिस विषय में मास्टर डिग्री हासिल होती है उसी में पीएचडी करने की अनुमति दी जाती है।
4 संख्याओं में ली जाएगी प्रवेश
विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार संकाय कार्यरत हैं जिसमें पीएचडी के लिए आवेदन लिए जाएंगे इसमें कॉमर्स, मानविकी, विज्ञान एवं सोशल साइंस संकाय शामिल है। बताते चलें कि मानविकी में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू एवं दर्शनशास्त्र को रखा गया है। वहीं विज्ञान में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी जूलॉजी तथा मैथमेटिक्स विषय हैं तथा सोशल साइंस में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी और ज्योग्राफी विषय शामिल है।
परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क के रूप में जनरल, बीसी,ईबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए ₹2500 निर्धारित किया गया है। वहीं एस सी, एस टी, सभी कैटेगरी की महिला एवं हैंडीक्राफ्ट परीक्षार्थियों के लिए 1500 शुल्क निर्धारित किए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा