राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचभिंडा पंचायत में गलत तरीके से ग्राम सभा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पंचायत के उप मुखिया पूजा कुमारी के नेतृत्व में 10 वार्ड सदस्य एवं उनके प्रतिनिधियों ने एक लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को सौंपा है। सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है की स्थानीय मुखिया द्वारा लोगों को भ्रम में डालकर उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करा कर ग्राम सभा कर लिए जाने का कोरम पूरा किया जा रहा था। तभी लोगों को जानकारी हुई कि यहां राशन कार्ड नहीं बन रहा बल्कि ग्राम सभा के लिए उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। इस कार्य में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक भी मिले हुए थे। इसके बाद लोगों ने फर्जी तरीके से कराए जा रहे ग्राम सभा को रद्द करने की मांग करने लगे। उप मुखिया पूजा कुमारी के साथ-साथ वार्ड सदस्य अमरनाथ राय, किरण देवी, जुबेदा खातून, अख्तर आलम, कुणाल कुमार, पप्पू कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, देवंती देवी, समेत अन्य लोगों ने तरैया बीडीओ से इस ग्रामसभा को रद्द कर पुनः ग्रामसभा कराने की मांग की है। इस संबंध में पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्रामसभा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा