राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चोरी से बिजली जला रहे आधा दर्जन लोगों को रंगेहाथों पकड़ा है, तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उनपर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में तरैया परीक्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान मंझोंपुर गांव निवासी राकेश सिंह, पिपरा गांव निवासी योगेंद्र महतो और रंजीत महतो, तथा यूनिस अंसारी अपने परिसर में अवैध रूप से एलटी पोल के एसएमडीबी बॉक्स में तार जोड़कर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। वही सगुनी राजवाड़ा गांव निवासी रामपुकार शर्मा, व पिपरा गांव निवासी मंजू देवी द्वारा बिजली मीटर को बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिनलोगों रंगेहाथों पकड़ा गया। इनलोगों द्वारा चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हुई है। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा