- बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर का मामला।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बच्चों के बीच उपजे विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई।जिसमें गांव के ही लोगों ने पड़ोसी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर का है।पीड़ित अमर राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें दो लोगों को नामजद किया है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि बच्चों-बच्चों के बीच झगड़े को लेकर गांव के ही शंकर राय एवं गुड्डू राय मेरे घर पर चढ़कर लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए मुझे जख्मी कर दिया।ग्रामीणों के सहयोग मुझे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया।पीड़ित का कहना है कि उक्त आरोपित पूर्व में भी हमारे परिवार के साथ मारपीट कर चुके है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम