- बच्चों की चहलकदमी से विद्यालय परिसर गुलजार।
- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गत 26 दिसंबर से ठंड को देखते हुए वर्ग 01-08 तक के बच्चों का पठन-पाठन था,स्थगित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ठंड और शीतलहर को देखते हुए बिगत एक पखवाड़े से सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 01-08 तक के बच्चों का पठन-पाठन स्थगित था।जो शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। इस दौरान बिरान पड़ा विद्यालय परिसर छात्रों की चहलकदमी से गुलजार दिखा। मालूम हो कि गत 26 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुये छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख विद्यालय में पठन- पाठन स्थगित कर दिया गया था। हालांकि शुक्रवार को भी तापमान में गिरावट की वजह से ठंड का कहर जारी रहा।धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली।मगर पछुआ हवा के प्रभाव से कनकनी में कोई खास राहत नही मिल पाई है। इस बिच सबसे ज्यादा परेशानी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को उठानी पड़ी। जहाँ बिभागीय स्तर पर बेंच की व्यवस्था नही होने से ठंड के मौसम में भी बच्चों को फर्स पर बैठकर पठन-पाठन करना पड़ रहा है।मालूम हो कि ठंड की ताजा स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा 20 जनवरी से सरकारी एवं निजी विद्यालय खोलने का निर्देश जारी किया गया है। मगर पठन- पाठन के लिये पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 03 बजे तक का ही समय निर्धारित है।ताकी बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।हालांकि शुक्रवार को प्रायः सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति औसत से कम रही।शिक्षकों ने उम्मीद जताया कि सोमवार से बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव